नई दिल्ली। NBEMS Evaluation Process: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जल्द ही नीट 2025 की उत्तर कुंजी जारी करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, रॉ स्कोर और नॉर्मलाइजेशन की जानकारी जारी की जाएगी।
यह पहली बार होगा जब उम्मीदवारों को आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ-साथ उनके चुने गए जवाब और अंक देने की पूरी प्रक्रिया भी दिखाई जाएगी। इस फैसले का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाना है।
नीट पीजी 2025 का परिणाम 19 अगस्त को घोषित किया जा चुका है। उम्मीदवार अपने अंक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि, व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
जल्द लाइव होगा ऑनलाइन पोर्टल
नीट पीजी 2025 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपने आवेदक लॉगिन के जरिए एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी और अपने अंकित उत्तर देख सकेंगे। चूंकि परीक्षा में प्रश्नों और विकल्पों का क्रम हर उम्मीदवार के लिए अलग-अलग था, इसलिए वेबसाइट पर प्रश्न, सही उत्तर और दिए गए उत्तर मास्टर सेट के अनुसार दिखाए जाएंगे।
एनबीईएमएस उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों के उत्तर देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। किसी भी तरह की समस्या या प्रश्न होने पर अभ्यर्थी एनबीईएमएस से हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक कम्युनिकेशन पोर्टल के जरिए मदद ले सकते हैं।

