कोटा। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोटा नागरिक सहकारी बैंक एवं श्री माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के पूजन से किया। समारोह में माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष नंदकिशोर काल्या, मंत्री विट्ठलदास मूंदड़ा और कोषाध्यक्ष राजेंद्र शारदा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने कहा, कि विदाई समारोह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह वह क्षण है जो आपको विद्यालय में बिताए सुनहरे पलों की याद दिलाता है और एक नई जीवन यात्रा का आरंभ है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थी भविष्य में कितनी भी ऊंचाइयों को छू लें, वे अपने विद्यालय और गुरुजनों के योगदान को कभी नहीं भूल पाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11वीं की छात्रा आर्या जैन द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के समन्वय से तैयार की गई थी। नृत्य एवं संगीत से सजे इस समारोह में 11वीं के विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया। इस अवसर पर 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय में बिताए वर्षों के अनुभव, शिक्षकों की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन को साझा किया।
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मिस्टर एमपीएस का खिताब काव्य जोशी और मिस एमपीएस का खिताब अधिश्री काबरा को प्रदान किया गया। अन्य पुरस्कारों में मोस्ट टैलेंटेड, बेस्ट अटायर, बेस्ट वॉक मेल-फीमेल, क्यूटेस्ट स्माइल, मोस्ट इनोवेटिव और ऑल राउंडर श्रेणियां शामिल थीं।
विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न भाषाओं में ‘फेयरवेल’ के अर्थ समझाते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उप-प्राचार्या भक्ति निगम ने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन हेड गर्ल वंशिका काबरा और हेड बॉय मनुल माहेश्वरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

