सुजुकी ने स्पोर्टी डिजाइन वाली न्यू वी स्ट्रोम बाइक 160cc के इंजन के साथ पेश की

0
27

नई दिल्ली। new suzuki v strom 160 unveiled: सुजुकी ने कोलंबिया में अपने पोर्टफोलियो में एक नई मोटरसाइकिल जोड़ी है। इस मोटरसाइकिल का नाम V-Strom 160 है। कंपनी के दूसरे वी-स्ट्रोम (V-Strom) मॉडल के मामले में इसमें कुछ एडवेंचर को जोड़ा हैं। इसे ब्राजील में बनाया जाएगा और यह सुजुकी के चीनी पार्टनर हाओजुए द्वारा मौजूदा DL160 के समान ही दिखती है।

ज्यादा कम्फर्टेबल सीट मिलेगी
ब्लॉक-पैटर्न, डुअल-पर्पस रबर वाले टायर को जोड़ दिया जाए तो वी-स्ट्रोम 160 के ज्यादातर कम्पोनेंट रोड-बायस्ड दिखते हैं। यह टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक के साथ दोनों सिरों पर 17-इंच के एलॉय व्हील पर चलती है। इसमें ना तो सस्पेंशन सेटअप में ज्यादा ट्रैवल है, और न ही 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट है। इसमें, लंबा हैंडलबार और कम्फर्ट सीट मिलती है। यह बाइक शहर में डेली आने-जाने से ज्यादा लंबी दूरी के लिए पूर कम्फर्टेबल है।

160cc का एयर-कूल्ड इंजन
इस छोटी वी-स्ट्रॉम में 160cc, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है, जो 14.75bhp का पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। ये भारत में बिकने वाली जिक्सर वाला इंजन नहीं है। दोनों इंजनों में क्रैंककेस और सिलेंडर हेड का डिजाइन काफी अलग है। बाइक के दूसरे फीचर्स में 795mm ऊंची सीट, 13-लीटर का फ्यूल टैंक, एक गोल डिजिटल कंसोल दिया है। इसके कर्ब का वजन 148Km है।

भारत में लॉन्च नहीं होगी
सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 को भारत में शायद कभी लॉन्च नहीं किया जाएगा, क्योंकि 150 से 160cc एडवेंचर-स्टाइल मोटरसाइकिलों के लिए कोई बाजार नहीं है। इसके अलावा जिक्सर और जिक्सर SF की बिक्री पिछले कुछ समय से काफी डाउन रही है। भारतीय बाजार में कंपनी के लिए सबसे बढ़ियां सेल्स जुपिटर स्कूटर की है।