सीडीएफ असीम मुनीर भारत को जंग में झोंकना चाहता है, जानिए क्या बोले

0
62

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। असीम मुनीर को जब आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान का पहला ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज’ बनाया गया, तो उन्होंने अपनी आदतों के मुताबिक ही भारत को युद्ध की धमकियां देनी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि “भारत किसी गलतफहमी में न रहे, अगली बार जवाब पहले से कहीं तेज और ज्यादा खतरनाक होगा।” असीम मुनीर की भाषा वैसी ही थी, जैसा उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले से पहले इस्तेमाल किया था। इसीलिए सवाल ये हैं कि क्या असीम मुनीर, भारत को जंग में झोंकना चाहता है? जनरल वेद मलिक ने कहा कि, “असीम मुनीर एक कट्टर विचारधारा वाला मौलवी जनरल है।

उनकी सोच खतरनाक है। वो कट्टर इस्लामिक विचारधारा को मानता है और उसकी सोच एंटी-हिन्दू और एंटी-भारत है। वो इस वक्त पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली शख्स हैं और सरकार से भी बड़े हो चुके हैं। उनमें पूर्व तानाशाह जिया उल हक और जनरल परवेज मुशर्रफ, दोनों की विचारधारा शामिल है।”

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था। असीम मुनीर की जहरीली बयानबाजी के बाद 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने मजहब पूछकर पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी।

फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। 9 आतंकी ठिकाने और 11 एयरबेस तबाह होने के बाद पाकिस्तान ने हारे हुए जनरल असीम मुनीर को अपनी नाक बचाने के लिए फील्ड मार्शल बना दिया। वक्त बीता और साल खत्म होने से पहले शहबाज शरीफ की सरकार ने संविधान में बड़ा संशोधन करते हुए, असीम मुनीर को पाकिस्तान की चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस, यानि CDF बना दिया।

असीम मुनीर को नई पदवी के साथ 5 सालों के कार्यकाल का विस्तार मिला है। लेकिन हकीकत ये है कि फील्ड मार्शल कभी रिटायर नहीं होते, यानि असीम मुनीर मरते दम तक पाकिस्तान को अपने इशारों पर नचाने का अधिकार हासिल कर चुका है।

इसीलिए भारत के सामने एक जिहादी जनरल से जूझने की चुनौती है। ऐसा नहीं है कि भारत असीम मुनीर का इलाज नहीं कर सकता है, लेकिन भारत का फोकस अपनी अर्थव्यवस्था पर है, जबकि पाकिस्तान का ये जिहादी मौलाना मुनीर, भारत को उलझाए रखना चाहता है।

असीम मुनीर की इसी जिहादी और कट्टर इस्लामिक सोच को समझने की कोशिश की है। हमने भारतीय सेना के पूर्व आर्मी चीफ जनरल वेद प्रकाश मलिक से एक्सक्लूसिव बात की है। हमने उनसे असीम मुनीर की सोच, उसकी डॉक्ट्रिन और भारत क्या करे, जैसे मुद्दों पर बात की है।