अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन और लाभार्थियों से करेंगे बात
कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को सांगोद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लोकसभा स्पीकरओम बिरला के साथ सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ करेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा 1.15 बजे सांगोद स्थित मण्डी प्रांगण में बने हेलीपेड पर उतरेंगे। जहां से महाराव भीमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मंच साझा करेंगे।
वे स्पीकर बिरला की प्रेरणा से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर 1500 गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले सुपोषण किट का वितरण करेंगे। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, राकेश जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा और स्पीकर श्री बिरला पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत् आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। वे सम्बल पखवाड़ा शिविर के लाभार्थियों से बात करेंगे। वहीं 5 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान 91 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा।

