कोटा। बूढ गेपरनाथ महादेव सेवा समिति की ओर से 23 से 28 जून 2025 को सिंदूर अर्पण यात्रा का आयोजन किया गया है। उपाध्याक्ष लीलाधर मेहता के नेतृत्व में यात्रा सोमवार को मथुराधीश मन्दिर पर दर्शनों के साथ रवाना हुई।
यात्रा के समापन पर गुवाहाटी में सेना के शौर्य, वीरता को नमन करते हुए कामरूप मां कामाख्या देवी को सिंदूर अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से कामाख्या माता को सोने की नथ भी अर्पित की जाएगी।
लीलाधर मेहता ने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी घटना पर मां कामाख्या से आतंकियों के समूल नाश की कामना की थी। जिसके बाद पाकिस्तानी आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने में दुर्गा स्वरूपा मातृशक्ति का योगदान देखा गया। जो पकिस्तान के खिलाफ स्वयं रणचंडी बन गईं थीं।
इस शौर्यतापूर्ण कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम भी मां दुर्गा और देश की नारीशक्ति को समर्पित ही प्रतीत हुआ है। पाकिस्तान को करारा जवाब मिलने से हम सब की मनोकामना पूर्ण हुई है। इसी संकल्प की सिद्धि होने पर सिंदूर अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव रामू खारवाल, कोषाध्यक्ष हरिनारायण दीक्षित, रामेश्वर सेन सांगोद समेत कईं लोग मौजूद रहे

