माहेश्वरी समाज कोटा के सिंजारा तीज महोत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
कोटा। श्री माहेश्वरी समाज की इकाई श्री माहेश्वरी सेवा संस्थान, नया कोटा द्वारा श्री माहेश्वरी भवन, झालावाड़ रोड, कोटा में भव्य सिंजारा तीज महोत्सव और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
सेवासंस्थान अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अमिता बिरला रही। कार्यक्रम पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला के सानिध्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि बिट्ठल दास मूंदडा, हितकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की निर्वतमान अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, ओम माहेश्वरी, विष्णु कुमार साबू, अशोक माहेश्वरी, बद्रीविशाल माहेश्वरी थे।
इस अवसर पर अमिता बिरला ने कहा, सिंजारा तीज महोत्सव केवल पारंपरिक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द, अपनापन और उत्सवधर्मिता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति की पहचान है, विदेशी धरा पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नही होते हैं।
रंगारंग संध्या में पारंपरिक लोकगीत, सावन-तीज के गीतों पर नृत्य, नारियल गोला पैकिंग, तीज क्वीन और सत्तू सजावट जैसी प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला अध्यक्ष प्रीति राठी व सचिव सरिता मोहता ने बताया कि कार्यक्रम की जज जेडीबी कॉलेज से प्रो.सीमा चौहान व डा.भावना बरथुनिया रही।
इस प्रकार रहे परिणाम
जज जेडीबी कॉलेज से प्रो.सीमा चौहान व डा.भावना बरथुनिया ने प्रतिभागियों को उनके नृत्य, श्रृंगार, व्यक्तित्व, रैंप वॉक आदि आधारों पर तीज क्वीन का खिताब दिया। प्रतियोगिता में तीज क्वीन प्रथम स्थान पर रश्मि काल्या, द्वितीय प्रियंका झवर, तृतीय मीनल अजमेरा रही। वहीं नारियल सजाओ में प्रथम रश्मि काल्या, द्वितीय मीनल अजमेरा, तृतीय मोना भंडारी थी और नृत्य प्रतियोगिता में मीनल अजमेरा, मधु गगरानी, प्रियंका झवर, श्वेता बिनानी, नंदनी माहेश्वरी, रश्मि काल्या श्रेष्ठ रही, तो सत्तू सजाओ में प्रथम स्थान रानी सोडाणी, द्वितीय संतोष काल्या, तृतीय रश्मि काल्या को मिला। कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी महिला संगठन पश्चिमांचल की उपसभापति मधु बाहेती ने किया।

