नई दिल्ली। Kinetic DX EV Launch : काइनेटिक कंपनी ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic DX लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने DX+ नाम का एक और वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है।
नए काइनेटिक DX स्कूटर में नया डिजाइन और कई फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें पुरानी काइनेटिक स्कूटर के कुछ डिजाइन भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए ग्राहकों को 1 हजार रुपये देने होंगे। कंपनी सिर्फ 35 हजार यूनिट्स की ही बुकिंग कर रही है और डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होंगी।
स्कूटर की बैटरी और पावर
काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6 kWh की बैटरी लगी है, जिसे रेंज-X (Range-X) ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी भारत में मौजूद NMC बैटरी वाले दूसरे स्कूटरों से 4 गुना ज्यादा चलती है (2500 से 3500+ साइकिल)। DX+ मॉडल के लिए इसकी अनुमानित IDC रेंज 116 किलोमीटर बताई गई है। यह स्कूटर 90 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकता है और इसमें 3 राइडिंग मोड (रेंज, पावर, टर्बो) दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन
नया काइनेटिक DX स्कूटर पुराने काइनेटिक ZX से थोड़ा प्रेरित है, जो बहुत पहले भारतीय बाजार में बिकता था। हालांकि, इसे अब एक नए लुक के साथ पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्टी LED हेडलाइट्स, काइनेटिक लोगो के शेप की LED DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट) शामिल है। काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी मजबूत मेटल से बनी है और इसमें बड़ा फ्लोरबोर्ड दिया गया है। इसमें अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 37-लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज मिलती है, जिसमें ज्यादा सामान आसानी से रखा जा सकता है। साथ ही कुछ रोजमर्रा का सामान भी रखा जा सकता है।
काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 220mm की फ्रंट डिस्क और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक है, जिसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग (दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं) सिस्टम भी है। DX+ मॉडल रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि DX मॉडल सिल्वर और ब्लैक कलर में मिलेगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
काइनेटिक DX EV रेंज में 8.8-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक खास मोबाइल ऐप मिलता है। वहीं, DX+ मॉडल में एडवांस टेलीकाइनेटिक फीचर्स मिलते हैं, जिनमें रियल-टाइम राइड स्टैट्स (ड्राइविंग की जानकारी) और वाहन डेटा, जियो-फेंसिंग, इंट्रूडर अलर्ट, फाइंड माय काइनेटिक, ट्रैक माय काइनेटिक जैसे फीचर्स शामिल है। दोनों वेरिएंट में काइनेटिक असिस्ट स्विच दिया गया है, जिससे ब्लूटूथ के जरिए तुरंत कंपनी के कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। ब्लूटूथ से चलने वाले अन्य फीचर्स में बिल्ट-इन स्पीकर के जरिए म्यूजिक और वॉयस नेविगेशन शामिल है। साथ ही स्कूटर में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है।

