कोटा। जिला माहेश्वरी महिला संगठन, मारवाड़ी महिला संगठन एवं सखी कलेक्शन के संयुक्त तत्वावधान में सावन मेला राखी एवं गिफ्ट कार्निवल का आयोजन 15 व 16 जुलाई को सनातन राम मंदिर दादाबाड़ी में होगा।
कॉर्निवाल संयोजक कुंती मूंदड़ा ने बताया कि यह मेला पिछले 24 साल से अनवरत रूप से कोटा में लगाया जा रहा है। कोटा में महिलाओं के लिए मेला एवं एग्जीबिशन का आयोजन सखी कलेक्शन द्वारा ही प्रथम शुरुआत की गई थी। इस मेले द्वारा घर से कार्यरत बहनों को मंच मिलता है।
उन्होंने बताया कि इसमें स्टॉल लगाने के बाद आज कई बहनों की अच्छी-अच्छी बुटीक जो कोटा में प्रतिष्ठित हैं, वह भी हो गई है। इससे हमें लगता है कि हमारा उद्देश्य पूरा हो गया है। त्योहारों पर बहनों की आवश्यकता अनुसार सारा सामान यहां उपलब्ध हो जाता है। कोलकाता, जयपुर, इंदौर, बारां एवं बूंदी सभी जगह से यहां स्टॉल्स आ रही है।
उन्होंने बताया कि 15 और 16 को मेले के दौरान हर 2 घंटे में लकी ड्रा निकाला जाएगा और सावन से संबंधित प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। पोस्टर विमोचन के दौरान कुंती मुंदड़ा अरुणा मूंदड़ा, अध्यक्ष प्रीति राठी, सचिव सरिता मोहता, मारवाड़ी महिला अध्यक्ष रितु मूंदडा एवं अंजु शारदा भी उपस्थित थीं।

