सामूहिक क्षमावाणी एवं सम्मान समारोह 14 को, 5000 श्रद्धालु होंगे सहभागी

0
23

कोटा। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में 14 सितंबर रविवार को भव्य सामूहिक क्षमावाणी एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। यह आयोजन कोटा के आरोग्य नगर स्थित जैन जन उपयोगी भवन में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।

समाज अध्यक्ष प्रकाश बज ने बताया कि इस आयोजन में जैनाचार्य, पर्यावरण संरक्षक और तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञासागर महाराज तथा गणिनी आर्यिका रत्न विभाश्री माताजी का सान्निध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, संत प्रवचन, पूजन-अभिषेक एवं सम्मान समारोह के साथ सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन होगा। इस दौरान लगभग 5,000 से अधिक समाजबंधु करबद्ध होकर एक-दूसरे से क्षमा याचना करेंगे।

विराट शोभायात्रा का आयोजन
कार्याध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि समारोह से पूर्व दोपहर 1 बजे से आर.के.पुरम जैन मंदिर से विराट शोभायात्रा निकलेगी। रथ में विराजमान जिनेंद्र भगवान को शोभायात्रा के माध्यम से क्षमावाणी स्थल तक लाया जाएगा। जैनधर्मावलंबी धुन पर थिरकते और जयकारों के साथ हाथों में धर्म ध्वजा साथ लिए हुए चलेंगे। इस शोभायात्रा में गुरुदेव प्रज्ञासागर जी ससंघ एवं आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ का सान्निध्य रहेगा।

गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी
महामंत्री पदम जैन बडला ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, महापौर राजीव अग्रवाल और मंजू मेहरा आमंत्रित किए गए हैं।

प्रतिभाओं और उपवासियों को सम्मान
कार्याध्यक्ष विकास जैन अजमेरा एवं राकेश मडिया ने बताया कि दशलक्षण पर्व के दौरान मंदिरों की सजावट, मांडना और सुंदर झांकियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समिति के पारस सोगानी और पारस पत्रिका ने कहा कि इस वर्ष एमबीए, आईआईटी, सीए एवं डॉक्टरी की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।वहीं, कार्याध्यक्ष जे.के. जैन के अनुसार, पर्व के दौरान 16 एवं 10 उपवास करने वाले 60 श्रद्धालुओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

जैन विचारकों का सम्मेलन और पत्रकार संगोष्ठी कल
प्रज्ञा अनुपम वर्षायोग 2025 के पावन अवसर पर 13 सितंबर को गुरू आस्था परिवार के तत्वावधान एवं जैन पत्रकार संघ के संयोजन में जैन विचारकों का सम्मेलन एवं जैन पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। चैयरमेन यतीश जैन एवं अध्यक्ष लोकेश जैन सीसवाली ने बताया​कि कार्यक्रम प्रज्ञा लोक (चातुर्मास स्थल), महावीर नगर प्रथम, कोटा में प्रज्ञासागर महाराज के सान्निध्य एवं निर्देशन में सम्पन्न होगा। पत्रकार संगोष्ठी में देशभर के पत्रकार और चिंतक शामिल होंगे।