किराड़ समाज समिति का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
कोटा। श्री कल्याणराय जी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह रविवार को श्रीनाथपुरम स्थित किराड़ छात्रावास पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे। अध्यक्षता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने की।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, क्षत्रिय किराड़ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार मेहता, रेल सलाहकार बोर्ड के सदस्य आशीष मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम मेहता, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता, पूर्व सरपंच शिवराम मेहता मौजूद रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद मेहता, युवा अध्यक्ष मनीष मेहता, महिला अध्यक्ष सुनीता मेहता की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शपथग्रहण की।

संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि सभी समाज संगठित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। राष्ट्र निर्माण के लिए हमें सर्वसमाज को साथ लेकर सबके विकास और हित की बात करनी होगी। हम सभी मिलकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान दें। यह समय की आवश्यकता भी है। सभी सामाजिक संस्थाएं समाज के दुख, दर्द, पीड़ा में सहयोगी बनें।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि किराड़ समाज राष्ट्रवादी समाज है। जो सनातन की रक्षा की भूमिका में रहा है। किराड़ समाज खेती किसानी के साथ-साथ शिक्षा और व्यापार में भी आगे बढ़ रहा है। आशीष मेहता ने कहा कि किराड समाज अन्न उपजाकर देश की सेवा कर रहा है।
गाँव ढाणी में रहने वाले नौजवान को अच्छी शिक्षा के द्वारा आगे बढाया जा सकता है। सभी मिलकर समाज की एकता, उन्नति और विकास के लिए कार्य करें। रामविलास मेहता ने कहा कि किराड़ समाज देश में अपनी पहचान बना रहा है। समाज के युवा आगे आकर नेतृत्व करें।
इस अवसर पर शिशुपाल मेहता, प्रह्लाद मेहता, लीलाधर मेहता, नंदकिशोर मेहता, रामगोपाल मेहता, कमलेश मेहता, रामनिवास मेहता, स्नेहलता मेहता, विमलेश मेहता, रमेशचंद मेहता, बनेराज मेहता, ओमप्रकाश मेहता, अशोक मेहता, रामावतार मेहता, गजेंद्र मेहता, धनराज मेहता, अनिल मेहता, रघुवीर मेहता, मुकेश मेहता, शिवकुमार, सतीश, घनश्याम, मनोज, नरोत्तम, नीरज मेहता, मनीषा मेहता, अर्चना मेहता, कुसुमलता मेहता, सुनीता, मिथिलेश, अंजना, निकिता, शिक्षा, ज्योति, कविता समेत कई लोग मौजूद रहे।

