धाकड़ महासभा व युवा संघ का शपथग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
कोटा। श्री धाकड़ महासभा कोटा महानगर एवं श्री धाकड महासभा युवा संघ कोटा महानगर का शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को धरणीधर गार्डन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र धाकड़ एवं नवल नागर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे।
अध्यक्षता श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर ने की। युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत नागर, प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह मंडलोई, राष्ट्रीय महामंत्री चंद्रप्रकाश नागर, महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री नागर, युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री नवल नागर, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीचंद नागर व युवा संघ के जिला अध्यक्ष राजेश नागर की जिला कार्यकारिणी ने शपथग्रहण की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं और मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हीरालाल नागर ने कहा कि सामाजिक एकता का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण होना चाहिए। संस्थाएं परस्पर मिलकर काम करें। एक दूसरे से समन्वय के अभाव में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। जिससे कई बार कटुता भी आ जाती है। सामाजिक संगठन संपर्क के प्रभावी माध्यम हैं। सामाजिक एकता, समरसता और समन्वय सर्वसमाज के हित में होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिभाशाली लोग आगे आएं और उनसे प्रेरणा लेकर शेष लोग भी आगे बढ़ें। नरेन्द्र नागर ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी शपथ लेकर देश और समाज के लिए काम में जुटेंगे। युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटना होगा। संचालन रमेश नागर ने किया।

