सांगोद विधानसभा क्षेत्र में गांवों की राह होगी सुगम, बनेगी डामरीकृत एवं ग्रेवल सड़कें

0
9

ऊर्जा मंत्री की अनुशंसा पर सड़कों के लिए 25.43 करोड़ रुपए स्वीकृत, पीडब्ल्यूडी कराएगा निर्माण

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 25.43 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात मिली है। ऊर्जा मंत्री नागर के विशेषाधिकारी (निजी) ने बताया कि मंत्री श्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर 25.43 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा क्षेत्र में डामरीकृत एवं मिट्टी, जीएसबी ग्रेवल सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

जिसमें ग्राम लोढाहेड़ा से कुकड़ाखेड़ी तक 3 करोड़ रूपए की लागत से 3 किमी डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य, दिल्लीपुरा से डाबरीकलां तक 3.40 करोड़ रुपए की लागत से 4 किमी डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य, सारोला से मामोर-कैशोली रोड़ की ओर 1 करोड़ रुपए की लागत से 0.60 किमी डामरीकरण एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

साथ ही, दीगोद स्टेट हाईवे 70 से छोटी नहर के सहारे सरदारों की टापरी तक 74 लाख रुपए की लागत से 1 किमी डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य, बूढनी से उमरदा सड़क तक 52.50 लाख रुपए की लागत से 2.10 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, डाबरीखुर्द से नाहरिया तक 1 करोड़ रुपए की लागत से 4 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, खड़िया से उमरदा रोड़ तक 50 लाख रुपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अडूसा से मण्डीता माल तक 75 लाख रूपए की लागत से 3 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, मण्डीता से खोबदा हनुमान जी तक 50 लाख रूपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, डाबरीखुर्द से माल बावड़ी की ओर लक्ष्मीपुरा-कोटा रोड़ तक 50 लाख रूपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, खजूरी से बन्धा तक 75 लाख रूपए लागत से 3 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, राजगढ़ से मण्डीता तक 75 लाख रूपए की लागत से 3 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य होगा।

इसके आलावा आवां से नियाणा रोड़ तक 75 लाख रुपए की लागत से (3 किमी से 6 किमी तक) मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, पीसाहेड़ा से राजपुरा मैन रोड़ तक 50 लाख रूपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, पीसाहेड़ा से खड़िपुर तक 62.50 लाख रुपए की लागत से 2.50 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, खजूरना से आमलीझाड़ तक 50 लाख रुपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य स्वीकृत हुआ है।

बालूहेड़ा से पालाहेड़ा महादेव मन्दिर तक 50 लाख रुपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, सलोनियां से कैशोली तक 75 लाख रुपए की लागत से 3 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, हींगोनियां से रूपाहेड़ा तक 87.50 लाख रुपए की लागत से 3.50 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, आवां से सावनभादौ तक 62.50 लाख रुपए की लागत से 2.50 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, रूपाहेड़ा से खेड़ी तक 62.50 लाख रुपए की लागत से 2.50 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य स्वीकृत हुआ है।

उन्होंने बताया कि बाछीहेड़ा से सामरिया तक 62.50 लाख रुपए की लागत से 2.50 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, हरिपुरा से लोठाखेड़ा तक 75 लाख रुपए की लागत से 3 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, पोलाईकलां से नाहती माताजी तक 64 लाख रुपए की लागत से 2 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, सुहाना से बम्बूली तक 81 लाख रुपए की लागत से 3 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य स्वीकृत हुआ है।

थूमड़ा से बम्बूली तक 98 लाख रूपये की लागत से 4 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, अमरपुरा से नाहेड़ा नयागांव तक 75 लाख रुपए की लागत से 2.80 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, कोटसुआं से उदपुरिया तक 1.28 करोड़ रुपए की लागत से 4.50 किमी मिट्टी/जीएसबी ग्रेवल सड़क का कार्य, सारोला से कचनावदा तक 43 लाख रुपए की लागत से 3.50 किमी ग्रेवल सड़क का कार्यों की राशि स्वीकृत की गई है।