सांगोद में यूनिटी मार्च कल, लोकसभा स्पीकर बिरला और ऊर्जा मंत्री नागर होंगे शामिल

0
32

28 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण- शिलान्यास

कोटा/ सांगोद। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को सांगोद में प्रातः 11 बजे यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा।

सांगोद नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी तथा देहात मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मेहता ने बताया कि यूनिटी मार्च प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा। जो गांधी चौराहे से प्रारंभ होकर शहीद हेमराज मीणा स्मारक पर संपन्न होगा।

इससे पहले छोटा फील्ड सांगोद में प्रातः 10 बजे से लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 28.74 करोड रुपए से अधिक के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में देहात भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष प्रेम गोचर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं तथा कृष्णा शर्मा होंगे।

इस दौरान 2.60 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन लक्ष्मीपुरा का लोकार्पण सम्पन्न होगा। वहीं सांगोद नगर पालिका क्षैत्र में 1.45 करोड रुपए से अधिक की लागत से निर्मित विभिन्न नालों के निर्माण कार्य, 1.16 करोड रुपए की लागत से कराए गए अन्य कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

इसके अलावा मांगलिक धर्मशाला के चौक एवं पहुंच मार्ग पर सीसी सड़क, बजट घोषणा के अंतर्गत लगाई गई 500 नवीन स्ट्रीट लाइट, ग्राम विनोद कलां में शहीद हेमराज मीणा सार्वजनिक पार्क में सामुदायिक भवन के निर्माण एवं अन्य विकास कार्य का भी लोकार्पण होगा।

उन्होंने बताया कि सांगोद में शहरी जल योजना के अंतर्गत 8 करोड रुपए की लागत से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कराए जाने वाले अतिरिक्त जल शोधन संयंत्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

इसके अलावा सांगोद नगर में अदालत चौराहे से सोरसन रोड की ओर 1 किलोमीटर तक 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाले डिवाइडर तथा पंचायत समिति कार्यालय से बपावर रोड की ओर बनने वाले 1 किलोमीटर डिवाइडर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा।

साथ ही, संपर्क सड़क ठीमली, स्टेट हाईवे 51 तालछी पुलिया से हरिपुरा सांगोद लिंक रोड, नगर पालिका सांगोद में स्ट्रीट लाइट एवं फेज वायर लगाने के कार्य, दो पिक टॉयलेट का निर्माण कार्य, शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा।