सांगोद में गर्भवती महिलाओं को सुपोषित मां अभियान के किट का वितरण आज से

0
24
file photo

कोटा/ सांगोद। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से सांगोद विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के तहत् पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट मंगलवार को वितरित किए जाएंगे।

देहात मण्डल अध्यक्ष कृष्णमुरारी मेहता ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत बोरीना और अमृतकुआं में ग्राम पंचायत भवन अमृतकुआं, किशनपुरा और हिंगी में ग्राम पंचायत भवन हींगी पर तथा कुराडिया खुर्द ग्राम पंचायत में लक्ष्मीपुरा हनुमान मंदिर पर तथा श्यामपुरा ग्राम पंचायत में मेलखेड़ी गौशाला पर किट का वितरण होगा।

सांगोद नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि बुधवार को सांगोद नगर के किट का वितरण नवीन काशीपुरी धर्मशाला पर किया जाएगा। इसके अलावा मंडाप, विनोद खुर्द, मंडीता में ग्राम पंचायत भवन पर सुपोषित मां अभियान के किट का वितरण होगा। वहीं कुंदनपुर में किशनपुरा खेल मैदान घाटोलिया पर किट वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सांगोद विधानसभा की पंजीकृत 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किए जा रहे हैं। किट में गेहूं, मक्का, बाजरे का आटा, मल्टीग्रेन दलिया, चावल, सोया बड़ी, मूंग छिलका, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल मोगर, गुड़, मूंगफली दाना, भुना चना, पिंड खजूर, मूंग के लड्डू, मूंगफली तेल, आंवला कैंडी रखी गई है। यह पोषण किट गर्भवती महिलाओं को 10 महीने तक हर महीने दिया जाएगा।