सांगोद अदालत चौराहा पर स्थापित होगी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा

0
7

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद में पुलवामा के शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाने का रास्ता साफ हो गया है।

जिले के नगरपालिका सांगोद के क्षेत्राधिकार में स्थित अदालत चौराहा सांगोद पर शहीद श्री हेमराज मीणा की प्रतिमा स्थापित होगी। संभागीय आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक इस संबंध में स्वीकृति दी गई।

उल्लेखनीय है कि चौराहे से अतिक्रमण को हटा दिया गया है। पेडस्टल निर्माण के लिए मंत्री हीरालाल नागर ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। यहां शहीद हेमराज मीणा की मूर्ति लगाई जाएगी।

बैठक में अति. संभागीय आयुक्त कोटा ममता कुमारी तिवारी, एडीएम (सीलिंग), कोटा कृष्णा शुक्ला, क्षेत्रीय उप निदेशक, स्थानीय निकाय विमाग, देवांशु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, सांगोद, सपना कुमारी, पुलिस उप अधीक्षक, कोटा ग्रामीण नरेन्द्र जैन सहित संबंधित नगर पालिकाओं के ईओ उपस्थित रहे।

प्रतिमा लगाने की स्वीकृति
“सांगोद के जाबांज वीर हेमराज मीणा पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। उनका स्मारक बनाकर क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा स्थल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी आने वाली पीढ़ियां वीर सपूतों को याद रखें, इसके लिए अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा लगाने की स्वीकृति जारी हो गई है। अब जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।”

  • हीरालाल नागर, ऊर्जा मंत्री