कोटा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार एवं प्रदेश मंत्री व सदस्यता अभियान सहकारिता आंदोलन के संयोजक वासुदेव चावला की अनुशंसा पर प्रदेश मॉनिटरिंग टीम की घोषणा की गई है। इसके तहत कोटा देहात क्षेत्र की जिम्मेदारी कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड एवं कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ को सौंपी गई है।
चैनसिंह राठौड़ प्रदेश के वरिष्ठ सहकार नेता हैं। उन्होंने अपने सहकार जीवन की शुरुआत वर्ष 2002 में मारवाड़ा चौकी ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में कड़े संघर्ष के बीच कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष पद हासिल किया और किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
राठौड़ ने इसके पश्चात राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक (एसएलडीबी) के कोटा संभाग अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं। इसके साथ ही वे वर्ष 2022 कोटा मार्केटिंग सोसायटी में सक्रिय रहे और वर्ष 2023 में कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (सरस डेयरी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला, जो वर्तमान में भी जारी है।

