सहकारिता में समावेशी विकास को बढ़ावा देने की अद्वितीय क्षमता

0
8

सुल्तानपुर विद्यालय में सहकार से समृद्धि विषय पर संगोष्ठी आयोजित

कोटा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 की ओर से सहकार से समृद्धि विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी मुख्य अतिथि सुल्तानपुर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री मीना थी। अध्यक्षता शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की। उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, मंत्री जमनालाल गुर्जर एवं संचालक शिवराज गुर्जर ने संबोधित किया। एसीबीईओ राजेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार मीणा, विजय पाल सिंह टाकरवाड़ा मंचासीन थे।

गायत्री मीना ने समावेशी विकास को बढ़ावा देने और सामुदायिक लचीलेपन को मजबूत करने के लिए सहकारिता में अद्वितीय क्षमता है। जायसवाल ने सहकार की भावना को जीवन में अपनाने का संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन ने दुनिया भर के देशों में बदलाव लाने का काम किया है। महेंद्र नागर ने कहा कि सहकारिता आंदोलन से लोगों के सामाजिक आर्थिक जीवन में परिवर्तन आया है। जमनालाल गुर्जर ने कहा कि सूदखोरी और ब्याजखोरी से मुक्ति मिली है। सहकारिता आंदोलन ने नई दृष्टि देने का काम किया है।

इस अवसर पर सुल्तानपुर ब्लॉक के संस्था प्रधान एवं संस्था प्रधान प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ने हुकुम सिंह यादव ने किया।