सशक्त पंचायतें विकसित भारत की नींव रखेंगी: ऊर्जा मंत्री नागर

0
16

पंचायतों के पुनर्गठन पर ग्रामीणों ने किया ऊर्जा मंत्री नागर का अभिनंदन

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को सांगोद विधानसभा क्षैत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने विभिन्न विवाह समारोह में हिस्सा लिया और वर वधु को आशीर्वाद दिया। इससे पहले इंद्र विहार स्थित आवास पर जनसुनवाई की। लोगों के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिन्होंने पंचायतों के पुनर्गठन पर ऊर्जा मंत्री का अभिनंदन किया और प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि पंचायतों का पुनर्गठन गांवों के हित में है। इससे स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रशासन, सुविधाओं तक आसान पहुँच और सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ होगा।

यह छोटे गाँवों की पञ्चायत मुख्यालय पर पहुंच आसान करेगी। आम आदमी को राहत मिलेगी। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से स्थानीय निवासियों के लिए दस्तावेजी प्रक्रियाओं को पूरा करना भी आसान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार और पीएम मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। पंचातीराज में ग्राम स्वराज की दृष्टि और अवधारणा को साकार करने की अभूतपूर्व क्षमता है। सशक्त पंचायतें विकसित भारत की नींव रखेंगी और इसलिए, हमारी डबल ईंजन की सरकार पंचायतों को सक्षम, कुशल और बेहतर सेवा प्रदाता के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।