कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने महावीर नगर क्षेत्र में सोने चांदी के व्यापारी के यहां हुई करीब सवा करोड़ रुपये सोने की चोरी की घटना की कडी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधी को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
श्री स्वर्ण रजत मार्केट व्यापार समिति के अध्यक्ष कपिल सोनी ने बुधवार को महासंघ के पदाधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया। जैन व माहेश्वरी ने घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी से वार्ता कर उन्हें बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपराधी की पहचान हो चुकी है, फिर भी अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से घटना में लिप्त अपराधी को शीघ्र पकडने की मांग की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैनी ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से अपराधी को पकड़ने का कार्य कर रही है और इसके लिए कई संदिग्ध जनों से भी पूछताछ की जा रही है। शीघ्र वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के सलाहकार बोर्ड के निदेशक गणपत लाल शर्मा भी मौजूद थे।

