अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव राजेश अग्रवाल एवं संरक्षक बद्री विशाल माहेश्वरी का अभिनंदन
कोटा। अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के कोटा जिलाध्यक्ष पद पर अशोक माहेश्वरी, महासचिव पद पर राजेश अग्रवाल एवं संरक्षक पद पर बद्री विशाल माहेश्वरी के मनोनीत होने पर प्रादेशिक वैश्य सेवारत संगठन की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला थे। समारोह की अध्यक्षता शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश बिरला ने कहा कि वैश्य समाज की संख्या देशभर में करोड़ों की तादाद में है। वैश्य समुदाय देश की अर्थव्यवस्था और समुदाय को गतिशीलता प्रदान करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में आने वाली कोई भी विपत्ति में वैश्य समाज के भामाशाहों का भरपूर योगदान होता है। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समस्त देश से समाज के 18 घटक एक मंच पर आकर समाज हित के लिए कार्य करते हैं। देश के विकास में अपनी भागीदारी निरंतर निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष, कैट के प्रदेश सचिव और दी एस एस आई एसोसियेशन के मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी ने इन पदों पर रहकर व्यापार एवं उद्योग जगत की समर्पित रूप से सेवा की है।
अशोक माहेश्वरी को अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के कोटा जिले के अध्यक्ष मनोनीत होने पर निश्चित ही उनके नेतृत्व में यह फाउंडेशन समाज के हितों के कार्य करते हुए सामाजिक सरोकारों में भी आगे बढ़ेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिव ज्योति स्कूल के निदेशक महेश गुप्ता ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन समाज के 18 घटकों का बड़ा समावेश है। इसके बैनर तले कोटा जिले के 52000 परिवार एक जुटता से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कर्मठ व्यक्तित्व के धनी अशोक माहेश्वरी को कोटा जिले की बागडोर सोपने पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल का हार्दिक आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने अपने मनोनयन पर अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल एवं माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय उपसभापति और माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि कोटा जिले में अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन में सभी समाजों को साथ लेकर सामाजिक हितो एवं वैश्य समाज के गौरव को आगे बढ़ाने व गतिविधियों को संचालित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।
वैश्य समाज द्वारा सामाजिक सरोकारों के कार्यों के लिए और गतिशीलता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी वैश्य समाज व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। देश में आई कई विपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, कोरोना काल, प्राकृतिक आपदाओं में पूरे देश के साथ खड़ा हो जाता है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी के मार्गदर्शन से संस्था के हितों को सर्वोपरी मानते हुए कार्य करेंगे। इस अवसर संरक्षक विशाल माहेश्वरी एवं महासचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्य समाज के लिए कार्य कर रहा है।
वैश्य समाज के 18 घटकों में तालमेल बढाने के साथ-साथ आपस में विवाह व अन्य प्रगतिशील गतिविधियों को संयुक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वैश्य समाज करोड़ों की तादाद में है और लोग उस अनुपात में हमारे समाज में प्रशासनिक सेवा और राजनीतिक क्षेत्र में भी हमारे प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हुकुमचंद मंगल और सचिव प्रकाश तापड़िया ने कहा कि वैश्य समाज के सभी घटकों को एक मंच पर लाकर निरंतर वैश्य समाज को और सशक्त बनाने के लिए अशोक माहेश्वरी जैसे कुशल प्रतिभावान को कोटा जिले का अध्यक्ष मनोनित होने पर पूरे शहर में उत्साह की लहर है। निश्चित ही इनके नेतृत्व में वैश्य समाज अपनी नयी उचाइयां छुएगा।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के रमेश चंद्र गुप्ता, सलाहकार रमेश चंद खंडेलवाल, प्रकाश तापड़िया, महामंत्री नरेंद्र मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरसिंह लाल चित्तौड़ा, संगठन मंत्री वीरेंद्र पोरवाल, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम सिंघल, अधिशासी अभियंता मनोज पोरवाल, सदस्य मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश विजय, सदस्य गिरिराज गुप्ता, दिनेश पनवाड़, परमानंद गोयल, सलाहकार प्रतीक गोयल, रमेश चंद गोयल, राजेंद्र जैन, प्रिंसिपल प्रदीप गुप्ता, एग्रीकल्चर अधिकारी, अखिलेश जी कंजोलिया एग्रीकल्चर अधिकारी मोहनलाल मित्तल, सोहनलाल मित्तल कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

