10वीं सर्राफा स्वर्णकार व्यावसायिक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, फाइनल मैच आज

0
13

कोटा। 10वीं सर्राफा स्वर्णकार व्यावसायिक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य में जे.के. पवेलियम स्टेडियम परिसर नयापुरा में हुआ। इस अवसर पर बल्लेबाज़ी कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने इस अवसर पर कहा कि आज हम यहां व्यावसायिक क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह एक ऐसा आयोजन है जो न केवल क्रिकेट के प्रति हमारे जुनून को दर्शाता है, बल्कि यह हमारे समाज में खेल के महत्व को भी प्रदर्शित करता है।

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके द्वारा हम हमारे जीवन की अनेक बातों को सीखते हैं। जैसे टीम के साथ वर्क करना, अनुशासन में रहना, समय का प्रबंधन, अपने आप में पूर्ण आत्मविश्वास का होना और प्रतिस्पर्धा का होना आदि शामिल है। खेल से सभी का स्वास्थ्य व फिटनेस बनी रहती है।

कार्यक्रम आयोजक आत्मदीप आर्य ने बताया कि पहले लीग मैच न्यू कोटा सर्राफा और तुलम 11 के बीच हुआ, जिसमें न्यू सर्राफा विजय रही। दूसरा लीग मैच सर्राफा वॉरियर्स और 11 अंपायर के बीच हुआ जिसमें सर्राफा वॉरियर्स विजय रही। तीसरा मैच मराठा वारियर्स और बंगाली टाइगर के बीच हुआ जिसे मराठा वारियर्स ने जीता। चौथा मैच कृष्णा वॉरियर्स और गोल्ड 11 के बीच हुआ जो कि कम रोशनी के कारण रविवार को खेला जाएगा। लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच 9 मार्च को खेले जाएंगे।

कार्यक्रम में पंकज जौहरी, जम्मू कुमार जैन, अरुण जैन, निर्मल जैन, जितेंद्र सोनी, किशन सोनी, भगवान लड्डा, लेखराज, महेश मेहता, अंकित राठी, रामचरण सोनी और समाजसेवी विष्णु सिंगल, विपुल, लोकेश जाजू , सचिन सोनी, अंकित जैन, संतोष मराठा, उत्तम सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।