सरपंचों की समस्याओं का शीघ्र होगा निस्तारण, प्रशासन से मिला आश्वासन

0
9

राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों से मिला सरपंच संघ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल

कोटा। सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में मुख्य सचिव व ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज तथा वित्त विभाग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। जिन पर अधिकारियों ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया।

सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) वैभव गालरिया, पंचायतराज सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगाराम, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, अतिरिक्त आयुक्त नरेगा जुगल किशोर मीणा, सचिव वित्त विभाग नवीन जैन अन्य अधिकारियों से वार्ता करके उन्हें पंचायत में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

सरपंच संघ ने बताया कि नरेगा सामग्री भुगतान में काफी समस्या आ रही है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चार माह पहले 1250 करोड़ जारी किए थे। उसमें से अब तक मात्र 460 करोड़ का ही भुगतान हो पाया है। भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।

राज्य वित्त आयोग की वर्ष 2024- 25 की प्रथम किस्त 1300 करोड़ में से दीपावली से पहले 800 करोड रुपए रिलीज हुए थे, 500 करोड अभी भी बाकी हैं। इस पर वित्त सचिव नवीन जैन ने बताया कि यह राशि पंचायतों के खाते में शुक्रवार से ही डालना शुरू कर दी जाएगी।

केंद्र सरकार 15वें वित्त आयोग की बकाया राशि के लिए केंद्र को पत्र लिख दिया गया है। यह राशि शीघ्र आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में बकाया किश्त नहीं आ रही है। इसके तहत बताया गया कि यह कार्य भी एसएनए स्पर्श से डाला जाएगा। जिनका वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही बकाया राशि डाल दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास प्लस में शेष रहे परिवारों की वित्तीय स्वीकृतियां निकाल दी गई हैं। उनकी पहली किश्त शीघ्र ही लाभार्थियों के खाते में आ जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बकाया राशि भी लाभार्थियों के खाते में शीघ्र जारी कर दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नरेगा के तहत नए कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे हैं खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके तहत पोर्टल शीघ्र खोला जाए इस पर अधिकारियों ने बताया कि नरेगा में नए कार्यों की स्वीकृतियां शीघ्र निकलना शुरू हो जाएगी

प्रतिनिधिमंडल में सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा व रोशन अली छीपा, मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान, प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी, प्रदेश सचिव महेश पटेल,रामनिवास मीणा, रामस्वरूप मीणा आरके शुक्ला, सरपंच तुलसीदास नावलिया, पेमाराम सैनी, लीलाराम गुर्जर, सेडूराम यादव, हुकमाराम पुगलिया, रामनिवास भादरा, सहित कई सरपंच उपस्थित थे।

इसके बाद राजस्थान सरपंच संघ के पदाधिकारी ने बैठक करके निर्णय लिया कि ग्राम पंचायतो व जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर व ग्रामीण विकास मंत्री डॉ करोड़ी लाल मीणा से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।