स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित की
कोटा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू की। जो मंडल प्रशिक्षण केंद्र आलनिया से प्रारम्भ होकर माताजी मंदिर पर सम्पन्न हुई।
इस दौरान जायसवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने छोटे-छोटे रजवाड़ों को एक झंडे के नीचे संगठित कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री थे। उन्होंने देश की सभी रियासतों को एक झंडे के नीचे संगठित किया। उनकी इस अमिट छाप को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस दौरान स्काउट गाइड्स ने मोबाइल के दुरुपयोग, महिला सुरक्षा, यातायात नियम, नशे से होने वाले दुष्परिणामों तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं।

