जीएसटी रियायतो को आम उपभोक्ताओं को पहुंचाया जाएगा: कोटा व्यापार महासंघ
कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा मंगलवार को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के फोल्डर, पोस्टर एवं स्टीकर का विमोचन प्रचार प्रसार के लिए जारी किया गया।
होटल फेडरेशन कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, वाणिज्य कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा, संयुक्त आयुक्त अनुपम शर्मा ने इन पोस्टर स्टीकर व प्रचार प्रसार सामग्री का विमोचन किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कोटा शहर में पहली बार ट्रैवल मार्ट का आयोजन होने जा रहा है। जिस क्षेत्र में यह मार्ट लगाए जाते हैं, उस क्षेत्र का भी विकास होता है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा राज्य के संपूर्ण विकास को दृष्टिगत रखते हुए इस तरह के आयोजनों को संभाग वाइज करने का निर्णय हुआ। उसी के तहत कोटा में हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हाड़ोती के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यहा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध होंगे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हाड़ोती को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए ट्रेवल मार्ट जैसा आयोजन इस दिशा में बहुत अच्छा प्रयास है और हमें ट्रेवल मार्ट के बाद भी इस दिशा में तब तक प्रयास करने होंगे जब तक हाड़ोती को पूर्ण पर्यटन मानचित्र पर नहीं ला पाएं।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले एक वर्ष से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी कोटा में ट्रेवल मार्ट को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं। गत दिसम्बर माह में राज्य की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के चंबल रिवर फ्रंट में हुए अभिनंदन समारोह में फेडरेशन की इस मांग पर मोहर लगाई गई थी।
विधानसभा में कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री को उनके द्वारा की गयी घोषणा से अवगत कराया और ट्रैवल मार्ट का आयोजन कोटा मे करने की मांग की जिसे मंजूर कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ हम यहां पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी मथुराधीश एवं केशोरायपाटन जैसे प्रोजेक्ट लाए हैं, जिनके पूरा होते हैं यहां पर धार्मिक पर्यटन की भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा किए गए प्रयासों को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि पूरा सहयोग प्रदान करेंगे ।
विधायक कल्पना देवी ने कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन है, वास्तव में हाड़ोती पुरा संपदा, किले, गढ़, महल, जल, जंगल और आधुनिक शैली के प्रोजेक्ट इस संभाग में हैं। ट्रेवल मार्ट के माध्यम से यहां आने वाले सभी ट्यूर ऑपरेटर्स पर्यटन से जुड़े लोग इनको देखकर इनका पूरे देश में प्रचार प्रसार करके हाड़ोती में पर्यटकों को भेजेंगे, जिससे यहां के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
वाणिज्य कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा एवं संयुक्त आयुक्त अनुपम शर्मा ने कहा की सरकार द्वारा GST में किए गए सरलीकरण से महंगाई दर कम होगी। उन्होंने सभी व्यवसाइयों से अपील कि हैं कि इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उपभोक्ताओं को दे।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरह से जीएसटी के ढांचे में बदलाव किया गया, वह ऐतिहासिक निर्णय है। केवल दो ही स्लैब में जीएसटी को रखना और उसकी दरो में कमी करने से सभी आमजन को फायदा मिलेगा।
वस्तुओं की दरें कम होने के साथ-साथ हमें स्वदेशी सामानों का उपयोग को भी बढावा देना होगा, जिससे हम विदेशी ब्लैकमेलिंग से बचेंगे। उन्होंने शहर के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह जीएसटी की कम हुई दरो को प्रावधानों में लाकर तुरंत लागू करें।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि जीएसटी के प्रावधानों में अभी और विसंगतिया है। होटल व्यवसायियों द्वारा हमारे समक्ष जो समस्या पेश की गई है जिसके तहत 7500 रुपये तक के होटल किराए पर जो 12% की दर थी अब वह 5% कर दी गई है, जो स्वागत योग्य कदम है।
इसमें निश्चित ही होटल में रहने वालों को फायदा हुआ, लेकिन जो इनपुट पूर्व प्रावधानों में होटल व्यवसाई को मिलता था, उस इनपुट को वर्तमान के प्रावधानों में समाप्त कर दिया गया है। जिससे होटल व्यवसायियों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। अतः हमने ज्ञापन भेजकर वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसलिंग से मांग की है कि होटल व्यवसायियों को इनपुट पहले की तरह ही रखा जाए।
भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने कहा कि जीएसटी की रेट कम स्वदेशी कंपनियों के उत्पादन भी हमारे बाजारों में बिक सकेंगे और हम चीन जैसे देश से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष व कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट ऐतिहासिक व अनूठा होगा जिसके माध्यम से हम पर यहां के पर्यटन के विकास के साथ-साथ शैक्षणिक औद्योगिक और मेडिकल टूरिज्म विकास में भी आगे बढ़ सकेंगे।

