सरकार की 6G नेटवर्क ट्रायल की तैयारी, 5G से 50 गुना तेज होगी इंटरनेट स्पीड

0
319

नई दिल्ली। डिजिटलाइजेशन को लेकर आक्रामक रुख अपनाने वाली केंद्र सरकार ने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा को और बेहतर करने के लिए 6G नेटवर्क के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। दूरसंचार विभाग ने इसकी जिम्मेदारी सरकारी टेलीकॉम रिसर्च कंपनी सी-डॉट को दी है। जानकारी के अनुसार विभाग ने सी-डॉट से 6G नेटवर्क से संबंधित सभी तकनीकी संभावनाओं पर विचार करने के लिए कहा गया है। 

सैमसंग, एलजी और हुवावे जैसी दुनियाभर की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां पहले ही 6G तकनीक पर काम शुरू कर रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 6G तकनीक में इंटरनेट की स्पीड 5G के मुकाबले 50 गुना तक तेज हो सकती है। एक अनुमान के अनुसार दुनिया में 6G तकनीक के बाजार में 2028-30 तक आने की संभावना है। भारत में फिलहाल 5G नेटवर्क पर ट्रायल चल रहा है और इसकी लॉन्चिंग अभी बाकी है। 

6G के ट्रायल क्यों
भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच अभी 4G तकनीकी आम चलन में है। 5G के ट्रायल चल रहे हैं और अभी इसे बाजार में आने में कुछ समय लगना है। ऐसे में सवाल यह है कि जब 5G आ नहीं पाया है तो 6G के ट्रायल शुरू करने का क्या मतलब है। दरअसल, सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि 6G के मामले में भारत, अन्य देशों की कंपनियों से पिछड़ न जाए। इसीलिए इस काम में देरी नहीं की जा सकती है।