सन टू ह्यूमन फाउंडेशन का “नए दृष्टिकोण वाला शिविर” 10 से 15 मई को
कोटा। एलन मानधना परिवार की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से 10 से 15 मई तक तलवंडी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में “नए दृष्टिकोण वाला शिविर” आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब कोटा, भारत विकास परिषद सुभाष शाखा कोटा, आध्यात्मिक एवं पर्यावरण विकास समिति सहयोगी संस्थाएं हैं।
एलन मानधना परिवार के गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि यह मात्र एक शिविर नहीं है, अपितु एक प्रयोग है। जिसमें भाग लेकर लाखों साधकों ने नियमित प्रयासों से अपनी गंभीर शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों को ठीक किया है।
शिविर में डायबिटीज, हाई बीपी, थायराइड, माइग्रेन, अस्थमा, आर्थराइटिस, तनाव, डिप्रेशन जैसी व्याधियों से छुटकारा पाकर अपने जीवन में प्रेम और आनंद को विकसित किया जा सकता है। शिविर में इस बार 2500 साधकों के शामिल होने की उम्मीद है।
रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि राजस्थान में यह शिविर आठ स्थानों जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर में लगाया जा चुका है। कोटा में प्रथम बार 2024 में आयोजित हुआ था। इस शिविर में साधकों के उत्साह को देखते हुए इस बार फिर से यह शिविर लगाया जा रहा है।
भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा के जितेन्द्र गोयल तथा विकास सिंघल ने बताया कि अधिक से अधिक साधकों को इस कार्यक्रम का लाभ दिया जा सके। इसलिए यह शिविर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व में पंजीकरण कराना होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष रामकुमार मेहता, रोटरी क्लब के सचिव घनश्याम गोयल, प्रवक्ता संजय गोयल, रोटरी क्लब की पूर्व अध्यक्ष वैशाली भार्गव, कोषाध्यक्ष जयन्त उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
संस्था के समन्वयक एवं शिविर प्रभारी माँ तारिणी एवं परमान्द मोहता, डॉ. सारिका मोहता, श्रवण कुमार ने बताया कि इस प्रयोग के द्वारा सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक ध्यान से पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण किया जाता है। जिससे शारीरिक व्याधियों के उपचार में सहायता मिलती है।
शिविर के दौरान साधकों को नाभि झटका प्रयोग के माध्यम से ऑक्सीजन के लेवल बढ़ाने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के प्रयोग सिखाए जाते है। इस दौरान माइंड वेकनिंग सेशंस के माध्यम से मन की गहराई को समझने, अनकंशियस, सबकंशियस, कांशियस, सुपर कांशियस माइंड की शक्तियां जाग्रत कर डिप्रेशन, तनाव, नेगेटेविटी को खत्म करने में मदद मिलेगी।

