सम्मोहन शो के दौरान जाने अवचेतन मन को जागृत व मस्तिष्क को एकाग्र करने के उपाय

0
10

कोटा। रोटरी क्लब कोटा के पदस्थापना समारोह में सम्मोहन विधि पर आधारित द पॉवर ऑफ सबकंशियस माइंड सम्मोहन शो का आयोजन किया गया। यह शो पुणे से पधारे विश्व ख्यातिप्राप्त नवनाथ गायकवाड़ द्वारा किया गया।

क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि गायकवाड़ द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर 2700 से ज्यादा सम्मोहन शो किए गए हैं। हिप्नोटिजम की विधा का प्रयोग कर मस्तिष्क की शक्तियों के प्रयोगों एवं जाग्रत करने के टिप्स साँझा किए।साथ ही बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने के गुर बताए।

क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि शो के दौरान इस विद्या से होने वाले लाभ जैसे दर्द प्रबंधन, आदतों को बदलने और आत्म-विश्वास बढ़ाने आदि को भी साझा किया गया।

कोष्याध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि उन्होंने समझाया कि बच्चों को बचपन से ही सकारात्मक विचार पोषित करने चाहिए। तुम यह कर सकते हो आदि वाक्यों से प्रेरित करना चाहिए। जो कि उन्हें आगे बढ़ने में सहायक होता है।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि शो के दौरान उन्होंने क्लब के 15 सदस्यों को पूर्णतः सम्मोहित किया व उपस्थित सभी सदस्यों ने इस अविस्मरणीय और रोमांचकारी शो को देखा। पूर्व अध्यक्षो द्वारा गायकवाड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।