समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए हर सदस्य अपनी भूमिका निभाए: राजेंद्र अग्रवाल

0
7

लायंस क्लब कोटा ने किया 22 पूर्व प्रांतपालों एवं अध्यक्षों का सम्मान

कोटा। Lions club award ceremony: लायंस क्लब कोटा ने अपनी सुदीर्घ परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी पूर्व प्रांतपालों एवं पूर्व अध्यक्षों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि लायंस भवन, झालावाड़ रोड पर आयोजित मासिक सभा में यह सम्मान समारोह संपन्न हुआ, जिसमें 22 पूर्व पदाधिकारियों को शॉल, श्रीफल, माला एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतपाल लायन पूर्णिमा खंडेलवाल उपस्थित रहीं। अतिथि के साथ अध्यक्ष प्रमोद विजय, सचिव वीरेन्द्र विजय व कोषाध्यक्ष शिव नुवाल मंचासीन रहे।

अध्यक्ष प्रमोद विजय ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “हमारे अग्रज पूर्व अध्यक्ष व प्रांतपाल से हमें जीवन के अनमोल संस्कार व मूल्यवान सीख मिली है। वरिष्ठ साथियों के अनुभवों से सीखने को बहुत कुछ मिलता है। उनके मार्गदर्शन में ही हमारा क्लब निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज के इस अवसर पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हमारा परम सौभाग्य है।

मुख्य अतिथि लायन राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, लायंस क्लब की यात्रा समाजसेवा और मानवता के उत्थान की यात्रा है। उन्होंने कहा कि सकल प्रयासों का लक्ष्य समाज सेवा होना चाहिए। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हर सदस्य को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

अग्रवाल ने सदस्यों से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों में संलग्न रहकर समाज के वंचित वर्गों की मदद करें और क्लब की गरिमा को बनाए रखें। हमें अपने सेवा कार्यों में और अधिक समर्पण, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए। समाज को बदलने की शक्ति हमारे सामूहिक प्रयासों में निहित है।

इस अवसर पर आगामी डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन में वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर द्वितीय की उम्मीदवार के रूप में लायन सी.पी. विजयवर्गीय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह निर्णय सभी सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वीकार किया गया। कार्यक्रम के दौरान फरवरी माह में जन्मे सदस्यों तथा वैवाहिक वर्षगांठ मनाने वाले दंपतियों का भी विशेष सम्मान किया गया। इन सदस्यों का माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई दी गई।