समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन 8 को, तहसीलों में ज्ञापन कल

0
10

कोटा। भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रान्त की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 सितम्बर को विभिन्न जिलों में प्रदर्शन और ज्ञापन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हाड़ौती के झालावाड़ में मिनी सचिवालय पर किसान शक्ति संगम होगा।

प्रान्त प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. साई रेड्डी आन्दोलन को लेकर प्रान्त में प्रवास कर रहे हैं। वे गुरुवार को कोटा पहुंचे। उन्होंने बलदाऊ भवन काला तलाव स्थित किसान संघ कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि फसल बीमा नियमों में विसंगतियां दूर करने समेत परवन सिंचाई योजना की धीमी गति, आपदा राहत राशि बढ़ाकर देने, खेतों के रास्ते व चारागाह अतिक्रमण मुक्त करने आदि दर्जनभर मांगें हैं। लंबे समय से दिए जा रहे ज्ञापनों के बाद भी सरकार के ध्यान न देने पर पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।

पूरे देश में फसल बीमा के नियमों में बदलाव का विरोध हो रहा है। उसी के तहत किसान संघ ने भी विभिन्न जिलों में हजारों किसानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ की ओर से शुक्रवार को सभी तहसीलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाएंगे।

रेड्डी कैथून होते हुए जाखोड़ा स्थित रामशांताय कृषि अनुसंधान केंद्र पर पहुंचे। जहाँ चलने वाले कृषि विकास कार्यों का अवलोकन किया। यहाँ लाडपुरा तहसील के कार्यकर्त्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद कनवास, सांगोद, बपावर तहसील के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। वे शाम को निरंजननाथ महाराज का आशीर्वाद लेने गऊघाट भी गए।