कोटा। समता आंदोलन समिति कोटा महानगर द्वारा संस्था के स्थापना दिवस पर 25 मई को एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम हनुमान वाटिका, गोदावरी धाम, रावतभाटा रोड पर सायं 5:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर समता आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता बाबा शैलेन्द्र भार्गव करेंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक पेंशन भवन में संपन्न हुई। संभागीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, सामाजिक न्याय और समरसता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा। संभागीय संयोजक राजेन्द्र गौत्तम ने कहा कि इस आयोजन में हाडौती से समता सदस्य व आम जनता शामिल होंगी।
महामंत्री रासबिहारी पारीक ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि गोपाल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारियों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। कमल सिंह ने बताया कि जयपुर से रामनिरंजन गौर, ऋषिराज सिंह राठौड़ और सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी विशेष रूप से मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे।
समारोह की शुरुआत हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित देशभक्ति गीतों से की जाएगी। समता आंदोलन समिति द्वारा इस अवसर पर सात सूत्रीय मांगपत्र भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें पदोन्नति में आरक्षण, एससी/एसटी एक्ट की मजबूती, ईडब्ल्यू एस आरक्षण में SC/ST/OBC के अधिकार, पीड़ितों के पुनर्वास, वंचित वर्गों की हिस्सेदारी जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

