नई दिल्ली। Motorola Edge 70: Motorola ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह फोन खास तौर पर अपने अल्ट्रा-स्लिम 5.99mm डिजाइन की वजह से सुर्खियों में है। Motorola Edge 70 को खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन में प्रीमियम लुक, हल्का वज़न और फ्लैगशिप-जैसा फील चाहते हैं।
फोन को Pantone™ curated colours में पेश किया गया है, जिससे इसका डिजाइन और भी ज्यादा प्रीमियम और eye-catching लगता है। नए मोटोरोला एज 70 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट लगा है।
इसमें 5,000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी भी है। फोन में 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला एज 70 की भारत में कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, कंपनी चुनिंदा बैंक कार्डों पर 1,000 रुपये की बैंक छूट दे रही है। जिससे फोन को 28,999 रुपए में ख़रीदा जा सकता है।
यह फोन भारत में मोटोरोला इंडिया के ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Motorola Edge 70 को Pantone Bronze Green, Pantone Gadget Grey और Pantone Lily Pad रंगों में पेश किया जाएगा।
Motorola Edge 70 की खासियत
Motorola Edge 70 में 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका 1.5K (2712×1220) रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन का फ्रंट Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ सुरक्षित होता है और 5.99 mm ultra-slim बॉडी तथा लगभग 159g वजन इसे बेहद portable बनाते हैं।
Motorola Edge 70 को IP68 और IP69 वाटर तथा डस्ट रेज़िस्टेंस रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा, जिससे यह फोन पानी, धूल और रोजमर्रा के खरोंचों से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा यह MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्रदान कर सकता है।
Motorola Edge 70 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और balancing performance के साथ efficient energy saving भी प्रदान करता है। फोन में 12GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। Motorola Edge 70 कैमरा सेटअप में 50MP सेंसर्स का लाभ मिलेगा। Rear कैमरा यूनिट में एक 50MP मुख्य कैमरा और दूसरा 50MP ultra-wide कैमरा शामिल हो सकता है।
फोन के फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है। इस कैमरा सेटअप से वीडियो शूटिंग 4K रिज़ॉल्यूशन है जो स्मार्टफोन फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खास है। Motorola Edge 70 भारत में लगभग 5000mAh बैटरी के साथ आएगा जो पूरे दिन का बैकअप देने के लिये पर्याप्त है। यह फोन 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 15W वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध है।

