सड़क सुरक्षा माह 2026: क्विज के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

0
5

कोटा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सिटी मॉल में सड़क सुरक्षा क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, कोटा सड़क सुरक्षा समिति एवं लायंस क्लब कोटा टेक्नो के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक, लायंस क्लब कोटा टेक्नो के टेक्नो निदेशक एवं उपसचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित थी, जिसमें सिटी मॉल में उपस्थित 50 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

क्विज में ड्राइविंग लाइसेंस की आयु, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, हेलमेट व सीट बेल्ट का महत्व, गति सीमा तथा सड़क संकेतों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अवधेश डांगी ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सुरक्षित वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं मोबाइल फोन का उपयोग न करने का संदेश दिया।

ये रहे क्विज के विजेता
प्रतियोगिता में यशवंत कुमार मेघवाल ने प्रथम, दर्शिल ने द्वितीय तथा विष्णु नागर सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को यातायात पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कोटा सड़क सुरक्षा समिति के उपसचिव ने बताया कि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा