सड़क सुरक्षा माह: ड्राइवर की कमजोर आँखें भी सड़क दुर्घटना का कारण: डीटीओ

0
23

निशुल्क नेत्र शिविर में 200 चालक, सहायक चालकों के नेत्रों की जांच हुई

कोटा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग, बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान, टीम जीवनदाता, कोटा सड़क सुरक्षा समिति, लायंस क्लब कोटा टेक्नो के सहयोग से रविवार को कडाके की सर्दी में भी सेवा कार्य किए गए और बड तिराहा प्राइवेट बस स्टेंड पर नेत्र जांच शिविर व पोष बड़े का आयोजन किया गया।

कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सहसचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शिविर प्राइवेट बस स्टैंड बड तिराहे पर लगाया जाएगा जिसके नेत्र परीक्षण के उपरान्त नि:शुल्क चश्मे बांटने का निर्णय लिया गया।

शिविर में बस ऑपरेटर्स, बस मालिक, वर्कशॉप स्टाफ, मुसाफ़िर व आमजन के नेत्रों की जांच की गई और चश्मा लगाने के लिए कहा वहीं लोगों को समझाइश की गई की वह चश्मा पहनने को आदत बना ले नहीं तो आंखे ज्यादा कमजोर हो जाएगी। कमजोर होती आंखों के उपरांत मोतियाबिंद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

इस अवसर पर बस एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने पोष बड़े की भी व्यवस्था की, जिसने बड़ी संख्या में यात्रियों, बस चालकों उपस्थित लोगो ने ठिठुरती सर्दी में भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, संभागीय अध्यक्ष नोहशीन खान, महासचिव परवेज खान, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह हाड़ा, कोटा बस मालिक संघ कोटा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, महासचिव शकील मिर्जा व समस्त बस ऑपरेटर ने इस कार्य की सराहना करते हुए नियमित शिविर लगाए जाने की बात कही। नेत्र जांच शिविर में 200 बस चालक, सहायक चालक, मेकेनिक व अन्य लोगों की नेत्र जांच की गई।

इस अवसर पर डीटीओ सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस तरह के शिविर आगे भी लगाए जाएंगे। ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इस दौरान राय सिंह, वर्षा सिंघल ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर टीम जीवनदाता के नितिन मेहता, नमन, भव्या, डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, अनिल गुप्ता, लायंस क्लब कोटा टेक्नो के अनिल गुप्ता , अध्यक्ष एके गुप्ता, रजनी गुप्ता , ममता गुप्ता उपस्थित रहीं।