कोटा। लोगों को सुरक्षित यातायात की जानकारी देने के लिए बुधवार को छत्रपुरा स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसकी थीम ‘परवाह: CARE’ थी। शुभारंभ प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
आरटीओ ने बताया कि इस अवसर पर एक माह से चले आ रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के पोस्टर , बैनर , रैली , नुक्कड़ नाटक , व्याख्यानमाला, नेत्र जांच शिविर , रक्तदान शिविर व अन्य साधन संसाधनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई।
कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सह सचिव व प्रदर्शनी के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर पूरण सिंह ने भी सड़क यातायात के बारे में अहम जानकारियां दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों की परवाह करनी चाहिए। इसके लिए उन्हें हमेशा हेलमेट लगाकर गाड़ी चलानी चाहिए, सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
समय से पूर्व घर से निकलना चाहिए। गाड़ी में ओवर स्पीड नहीं हो, ओवरटेकिंग नहीं हो, ऐसा प्रसास करना चाहिए। माता-पिता सुरक्षित रहेंगे तो बच्चों की परवाह की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यही संस्कार युवाओं को भी शुरू से देने की आवश्यकता है, ताकि वह जब गाड़ी चलाएं तो इन नियमों का पालन कर सके। बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र व राज्य सरकार चिंतित है। दुर्घटनाओं में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में हमें सवाचेत रहने की आवश्यकता है।
सहसंयोजक तनु जोशी ने कहा कि हमें एक अच्छे नागरिक के रूप में कार्य करते हुए सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। हम सुरक्षित रहेंगे तभी परिवार संरक्षित रहेगा। प्रदर्शनी में सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया, जिसमें सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग बताया गया। सिम्युलेटर के माध्यम से भी वाहन चलाने की प्रक्रिया को वर्चुअल रूप से बताया गया।
हमें लाइन में चलने, उचित गियर का उचित समय पर प्रयोग, ओवरटेकिंग से बचने की सीख दी गई। इस अवसर पर कई नारे भी लिखे गए जिसमें मुख्य रूप से गाड़ी से पहले मोबाइल को पार्क करें…, नशे से मिलता है एक पल का मजा, पर देता है जिंदगी भर की सजा.., करेंगे परवाह तो रहेंगे सुरक्षित.., ऐसे कई स्लोगन के माध्यम से भी जन जागृति लाने का प्रयास किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी शिवलाल, इंस्पेक्टर राय सिंह , देवेंद्र जोशी, कोटा सड़क सुरक्षा समिति से शफ़फ़्क़त गौरी, भुवनेश गुप्ता, धीरेंद्र जोशी, तनु जोशी, शादमान गौरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग, आमजन, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में केयर यानी परिवार पर विशेष फोकस किया गया। इस अवसर पर ट्रेनर सत्यनारायण सुमन , रामावतार गोचर, रामप्रसाद मीणा सहित काफ़ी लोगो ने सहयोग प्रदान किया। गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को होगा ।

