सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत नेत्र जांच शिविर आयोजित
कोटा। राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तथा सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कोटा में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर तालाब की पाल स्थित बस स्टैंड पर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस , कोटा सड़क सुरक्षा समिति, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, मिश्रा ऑप्टीकल के सहयोग से संपन्न हुआ।
कोटा सड़क सुरक्षा समिति के उप सचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में 102 वाहन चालकों, सहायक चालकों, यात्रियों एवं अन्य लोगों की नेत्र जांच की गई, जिसमें लगभग 70 प्रतिशत लोगों में नेत्र ज्योति से संबंधित दोष पाया गया।
उन्होंने बताया कि वाहन चालकों की आंखों की समस्याएं सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह बनती हैं, जिससे यात्रियों की जान को भी खतरा उत्पन्न होता है। इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के साथ सुरक्षित वाहन संचालन की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच अवश्य करानी चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से अवधेश डांगी, मुकेश शर्मा, दिलीप सिंह गुर्जर, खेम सिंह तथा कोटा सड़क सुरक्षा समिति की ओर से तनु जोशी एवं धीरेन्द्र जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
डांगी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य सड़क सुरक्षा की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

