कोटा। बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के पथ प्रदर्शक रहे साथी दादा तारकेश्वर चक्रवर्ती की पुण्यतिथि पर सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन राजस्थान द्वारा मंडाना स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के छात्रों के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया गया। सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन राजस्थान के महासचिव डीएस साहू ने बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल बीना नागर ने इसे ग्रहण किया।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा इकाई के सचिव पदम कुमार पाटोदी, सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन कोटा के सचिव देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष आर के साहू,एवं पदाधिकारी दीपक कुमार, संदीप, अरविंद, फैजान अंसारी तथा विद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय जन उपस्थित थे।

