संस्कारों का सम्मान और खुशियों का आदान-प्रदान ही सच्ची समृद्धि का आधार

0
54

जेसीआई कोटा स्टार द्वारा जेसीरेट वीक ‘स्पर्श’ के अंतर्गत “बैंड बाजा बारात” का आयोजन

कोटा। समाज में सहयोग, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से जेसीआई कोटा स्टार द्वारा “जेसीरेट वीक स्पर्श” के तहत सोमवार को अग्रसेन सभागार, तलवंडी में “बैंड बाजा बारात” थीम पर एक भव्य आयोजन किया गया।

चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य परंपराओं की मधुरता के साथ सामाजिक बंधन को मजबूत करना था। आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना, कलश स्थापना, हल्दी, मेहंदी, बिदाई और बारात जैसी रस्मों के प्रतीकात्मक प्रदर्शन के साथ हुई। जिसने भारतीय संस्कृति की सुंदरता को जीवंत किया।

कार्यक्रम में विवाह थीम पर आधारित एंट्री गेम, अर्ली बर्ड और “सोना चांदी हाऊजी” जैसे मनोरंजक खेल रखे गए। जिनके प्रायोजक जय प्रकाश नकुल सोनी सराफ रहे। एंट्री गेम में श्रेणिक कविता बाफना विजेता रहे।

फर्स्ट हाउस की विजेता दीपाली सिंघवी को 1 ग्राम सोना, द्वितीय हाउस की विजेता अनीता अगवाल को 0.5 ग्राम सोना तथा तृतीय हाउस विजेता प्रतिभा योगी को 20 ग्राम चांदी का पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक सोना चांदी पुरस्कार वितरित किए गए। “स्पर्श” अभियान के तहत यह आयोजन यह संदेश देता है कि समाज में आपसी जुड़ाव, संस्कारों का सम्मान और खुशियों का आदान-प्रदान ही सच्ची समृद्धि का आधार है।

इस अवसर पर नीलम सोनी, प्रेरणा जैन, पूनम सोनी, पूनम आर्य, दीपा बंसल, कुंटेश नागर, ममता अग्रवाल, रिना गुप्ता, साधना शर्मा, संजू जैन, मंजू मित्तल, पास्ट चेयरपर्सन साक्षी जैन, ममता शर्मा, दीपा बाकलीवाल, अनामिका गुप्ता, स्वीटी जैन, सुनीता गोयल, स्वाति जैन, अल्का जैन, श्वेता जैन, कविता बाफना, ऋचा रस्तोगी, विभूति जैन, दीप्ति गर्ग, वंदना जैन, शिल्पा पोखरा, नमिता चित्तौड़ा, अर्पिता मित्तल और प्रियल गर्ग, लीना बजाज सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।