लोकसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश, 1400 गांवों में सुनिश्चित होंगी मूलभूत सुविधाएं
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा और बून्दी के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मुक्तिधाम विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं।
उन्होंने बीते दिनों सर्किट हाउस में हुई बैठक में संबंधित विभागो को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत प्रस्ताव तैयार कर उन्हें स्वीकृत करवाएं और कार्य समयबद्ध रूप से शुरू करें। बिरला ने कहा कि कोटा और बून्दी जिलों के लगभग 1400 गांवों में मुक्तिधाम से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव की स्थिति का सर्वे कर एक कार्ययोजना तैयार करें और उसकी निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। जिन गांवों में मुक्तिधाम के लिए अभी तक जमीन आवंटित नहीं की गई है, वहाँ पर जमीन आवंटन की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाए।
शेड पानी और बैठने की व्यवस्था हो
बिरला ने कहा कि प्रत्येक गांव में मुक्तिधाम स्थलों का समुचित विकास कराया जाए, जिसमें शेड निर्माण बैठने की व्यवस्था, पानी की सुविधा, वृक्षारोपण और इंटरलॉकिंग कार्य शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह केवल सौंदर्यीकरण का नहीं बल्कि सामाजिक और मानवीय दृष्टि से अत्यंत आवश्यक कार्य है। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि गांव से मुक्तिधाम तक जाने वाले रास्तों का निर्माण भी अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कोटा-बून्दी के 51 विद्यार्थी संसद में करेंगे सहभागिता
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र से चयनित 51 विद्यार्थियों का विशेष प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यह दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर गठित किया गया है, जो संसद भवन में आयोजित विशेष व्याख्यान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेगा।

