कोटा। Santragachi-Ajmer Special Express: रेल प्रशासन ने सर्दियों के दौरान बढ़ते यात्री दबाव को ध्यान में रखते हुए कोटा मंडल के अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़ से होकर गुजरने वाली संतरागाछी–अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी–अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस को 01.12.2025 से 29.12.2025 तक 5 ट्रिप के लिए विस्तारित किया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 08612 अजमेर–संतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस को 04.12.2025 से 01.01.2026 तक 5 ट्रिप के लिए विस्तारित किया गया है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की नवीनतम स्थिति, समय, ठहराव एवं संचालित दिनों की अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

