कोटा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 1041, अनंतपुरा स्कीम, स्काई पार्क मल्टी, ट्रांसपोर्ट नगर में रात 8 बजे से शुरू होगा।
आयोजक पंकज बजाज ने बताया कि भक्ति रस से सराबोर इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका मोना मेहता (फतेहबाद) और गायक मनोज शर्मा (ग्वालियर) अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में संगीत और भक्ति का विशेष संगम देखने को मिलेगा।
26 जनवरी को सुबह 10 बजे से RDR ट्रांसपोर्ट प्लॉट नं. 5, ट्रांसपोर्ट नगर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के आयोजक पंकज बजाज एवं आरडीआर ट्रांसपोर्ट एवं समस्त परिवार ने बताया कि कार्यक्रम मेंं श्याम मित्र मंडल संस्था कोटा का सानिध्य प्राप्त होगा।

