श्री राधा कृष्ण मंदिर के 31वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय पाटोत्सव आज से

0
54

पूर्व संध्या पर आज सखी हाट में महिलाएं करेंगी उत्पाद प्रदर्शित, कल लगेगा बाल मेला

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से तीन दिवसीय विविध आयोजन किए जाएंगे। अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल ने बताया कि पाटोत्सव — 2025 के तहत् सखी हाट और बाल मेला लगेगा। वहीं 28 अप्रैल को स्थापना दिवस पर ठाकुर जी का विशेष शृंगार और महाआरती होगी।

सखी हाट के संयोजक विपुल अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 26 अप्रैल को सायं 6 बजे सखी हाट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। सखी हाट का उद्घाटन डॉ. अरुणा अग्रवाल, गोविंदनारायण अग्रवाल, डॉ राकेश अग्रवाल करेंगे।

सखी हाट में लगने वाली स्टॉल्स का कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें महिला उद्यमी द्वारा करीबन 35 स्टॉल्स सजाई जाएगी। सखी हाट में हैंडीक्राफ्ट्स, जूट बैग्स, राजस्थानी पोषक, भगवान की पोषक, पूजा की थाली, बत्ती, आचार पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, हैंडमेड आइटम्स, कोटा साड़ी, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट्स, लहंगे, स्किनकेयर आइटम्स प्रदर्शित किए जाएंगे।

साथ में, पॉपकॉर्न, सॉफ्टी, कुल्फी, मोमोज, फ्रेंच फ्राइज, भेल पूरी, फ़लहरी, कोन पिज्जा, कोरियन आइस्क्रीम आदि के स्टॉल्स भी लगेंगे। विपुल अग्रवाल ने बताया कि सखी हाट में बच्चों के खुला मंच होगा। जिस पर प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

समारोह के लिए प्रेम बंसल, सुमित गोयल को संयोजक बनाया गया है। ठाकुर जी के श्रृंगार में पोशाक सेवा स्वप्निल पंचोली एवं प्रेमनारायण पंचोली के द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में सत्यनारायण, इंद्रेश, हनुमान प्रसाद, पवन अग्रवाल, कोषाध्यश दीनदयाल गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, रामकिशोर शर्मा, भंवरलाल शर्मा, वेदप्रकाश, केके मितल तैयारियों में जुटे हैं।

बाल मेला कल
संयोजक जितेन्द्र गोयल ने बताया कि 27 अप्रैल को सायं 6 बजे बाल मेला लगेगा। जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एमडी चितौड़ा करेंगे।

लगेगा तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर
तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में स्थित परमार्थ चिकित्सालय में पाटोत्सव पर 26,27,28 अप्रैल को निशुल्क नेत्र जॉच शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि जांच के अंतर्गत आपरेशन वाले मरीजों का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। शिविर 10 से 12 बजे तक लगेगा।

28 को होगा ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार
संयोजक सुमित गोयल ने बताया कि स्थापन दिवस पर 28 अप्रैल को ठाकुर जी के श्रंगार दर्शन सायं 6 बजे से होंगे। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाएंगे। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा होंगे।