श्री राधा कृष्ण मंदिर का 31वाँ स्थापना दिवस 26 से, होगा तीन दिवसीय पाटोत्सव

0
22

पूर्व संध्या पर लगेगा बाल मेला, सखी हाट में महिलाएं करेंगी उत्पाद प्रदर्शित

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से तीन दिवसीय विविध आयोजन किए जाएंगे। अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल ने बताया कि पाटोत्सव -2025 के तहत् सखी हाट और बाल मेला लगेगा। वहीं 28 अप्रैल को स्थापना दिवस पर ठाकुर जी का विशेष शृंगार और महा आरती होगी। जिसके श्रंगार दर्शन सायं 6 बजे से होंगे। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाएंगे। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा होंगे।

प्रचार-प्रसार व मीडिया समिति संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 26 अप्रैल को सायं 6 बजे सखी हाट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। सखी हाट का उद्घाटन डॉ. अरुणा अग्रवाल करेंगी। इसके साथ ही, 27 अप्रैल को सायं 6 बजे बाल मेला लगेगा। जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एमडी चितौड़ा करेंगे।

समारोह के लिए जितेंद्र गोयल, विपुल अग्रवाल, प्रेम बंसल, सुमित गोयल को संयोजक बनाया गया है। ठाकुर जी के श्रृंगार में पोशाक सेवा स्वप्निल पंचोली एवं प्रेमनारायण पंचोली के द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में सत्यनारायण, इंद्रेश, हनुमान प्रसाद के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।