कोटा श्री धाकड़ कर्मचारी संघ का प्रतिभा सम्मान एवं अभिनंदन समारोह धरणीधर गार्डन विनोबा भावे नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि धाकड़ समाज हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। आज समाज की बेटियाँ भी हर क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रही हैं।
समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय धाकड़ महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसी राम धाकड़, किराड़ क्षत्रिय महा सभा के राष्ट्रीय मंत्री राम कुमार मेहता, मालव विकास समिति के संभागीय अध्यक्ष किशन मालव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जीतमल नागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र नागर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मेनेजमेन्ट सदस्य प्रोफेसर सुरेश नागर, कल्पना मालव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य देव धरणीधर की पूजा अर्चना से हुआ।
धाकड़ कर्मचारी संघ के संयोजक रमेश नागर ने माल्यार्पण कर समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा संगठन के गत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी। सह संयोजक रामावतार नागर ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 2025 में दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 70 से अधिक छात्र -छात्राओं का सम्मान प्रतीक व प्रशंसा पत्र देकर अभिनंदन किया।
सम्मान पाने वालों में गत वर्ष IIT NEET, IIM, CA आदि परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थी, राजकीय सेवा में नव नियुक्त समाज के अधिकारी व कर्मचारी, गत वर्ष सेवा निवृत व पदोन्नत कर्मचारियों का सम्मान किया गया। कुल 156 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं अनिल नागर , शिक्षा विभाग के सबसे बड़े भामाशाह रमेश नागर कुराड़िया, हरीश नागर AEN आदि को भी सम्मानित किया। समारोह में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक हरीश नागर व इन्द्र नागर ने किया।
समारोह में धाकड़ समाज की तीनों इकाइयों नागर, मालव व किराड़ के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें डॉ रामेश्वर नागर, केशरी लाल नागर, महावीर नागर महामंत्री धरणीधर संस्थान, नरेन्द्र नागर एडवोकेट धाकड़ पंचायत अध्यक्ष, भूपेन्द्र धाकड़, चन्द्र प्रकाश प्रणेता, माणक चंद मेहता, बद्री लाल मालव, डॉ. रामस्वरूप मालव, स्नेहलता मालव, वंदना नागर एडवोकेट, भारती नागर, इन्द्र सिंह मंडलोई, किशन अनुराग, मुकुट नागर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, राम कुमार नागर आदि उपस्थित रहे।

