कोटा। श्रीमद्भगवद्गीता जयंती के अवसर पर श्री गीता सत्संग आश्रम समिति कोटा द्वारा आयोजित विद्वान संतों के भक्ति पूर्ण ज्ञान प्रवाह के चार दिवसीय विविध आयोजनों के मध्य कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लोकमणि गुप्ता द्वारा सहज सुगम हिंदी में टीका कृत श्रीमद्भगवद्गीता जी इस द्वितीय खण्ड का विमोचन सम्पन्न हुआ।
श्री गीता जयंती आश्रम समिति के महामंत्री रामेश्वर प्रसाद विजय एवं गीता जयंती समारोह के मुख्य संयोजक भगवती प्रसाद खण्डेलवाल मोरपा वालों ने बताया कि इस भक्ति पूर्ण आयोजन में प्रयागराज के श्रीमद्भगवद्गीता मनीषी संत सर्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज, वृन्दावन के श्री गंगा शरणं आश्रम के आचार्य योगेश्वर महाराज एवं मचलाना आलोट वाले राष्ट्रीय चिंतक गोभक्त श्री राम महाराज ने श्रीकृष्ण भगवान के दिव्य संदेश द्वितीय खण्ड का विमोचन किया। जीवण आशीष समिति के लिए यह पुस्तक हेमाक्षी पब्लिकेशन सीकर द्वारा प्रकाशित की गई थी।
डॉ. लोकमणि गुप्ता एवं डॉ. खुश्बू गुप्ता के लेखन, वाचन, प्रकाशन एवं सादर समर्पित निशुल्क वितरण के निरंतर सद्प्रयास को संत त्रय ने आज की सतत् आवश्यकता बताते हुए युवाओं के लिए उचित दिशा दायक कार्य बताते हुए शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर श्री गीता सत्संग आश्रम समिति के सह मंत्री महेन्द्र कुमार मित्तल ने बताया कि उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अर्चना गुप्ता पुस्तक विमोचन में सहभागी बने।

