अग्रसेन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की साधारण सभा में मेधावी बेटियां सम्मानित

0
62

कोटा। श्री अग्रसेन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की 7वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार को झालावाड रोड़ पर सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि मेला समिति अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम (कोटा दक्षिण) विवेक राजवंशी थे।

विशिष्ट अतिथि सोसायटी के संरक्षक सुरेश जिंदल तथा संदीप चांदीवाला थे। अध्यक्षता समिति के चेयरमैन डॉ. महेन्द्र कुमार गर्ग ने की। इस दौरान 11 मेधावी बेटियों और भामाशाहों का सम्मान किया गया।

संबोधित करते हुए विवेक राजवंशी ने कहा कि समाज के संपन्न वर्ग को मुख्य धारा में पीछे छूट गए तबके के विकास के लिए आगे आना चाहिए। समाज का हर व्यक्ति समान रूप से विकास करेगा तो ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जो विकसित भारत का स्वप्न देखा है, उसको हम सभी एकजुट होकर ही पूरा कर सकते हैं। इससे समाज में बढ़ रही आर्थिक असमानता को दूर कर समरसता स्थापित करने में मदद मिलेगी। एक परिवार के किसी बच्चे को पढ़ाने पर तीन पीढियां सुधर सकती हैं।

संदीप चांदीवाला ने कहा कि समाज के संपन्न लोग मदद करने के लिए पात्र जरुरतमंद को तलाशते रहते हैं। जबकि ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है। ऐसे लोगों के लिए ट्रस्ट उचित माध्यम बन रहा है। सुरेश जिंदल ने कहा कि ट्रस्ट का गठन महाराजा अग्रसेन के 1 रुपया, एक ईंट के सिद्धांत से प्रेरित होकर ही किया गया है।

अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग ने कहा कि आर्थिक कारणों से कोई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए महाराजा श्री अग्रसेन शिक्षा ट्रस्ट शिक्षा का सेतु बन रहा है। ट्रस्ट द्वारा अल्प आय वर्ग के मेधावी छात्र और आर्थिक रूप से संपन्न समाज बंधुओं के बीच एक सेतु निर्माण का कार्य किया जा रहा है। समारोह में उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, अनिल अग्रवाल, सुरज्ञान गुप्ता, विष्णु प्रकाश मित्तल, रूपकिशोर गुप्ता, वंदना गोयल, अर्चना जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।

प्रशासनिक सेवा की तैयारी करें बेटियां, सोसायटी देगी खर्च
सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि आमसभा में विभिन्न प्रस्ताव लिए गए है। बेटियों के प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने पर एक लाख तक का खर्च सोसायटी की ओर दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर 11 हजार का शेयर लेने पर 1 हजार का अतिरिक्त शेयर बोनस दिया गया।