श्रीराम कथा के समापन पर श्रद्धालुओं की वापसी के लिए रामगंजमंडी–अकलेरा ट्रेन

0
6

कोटा। Ramganj Mandi–Aklera special train: रामगंजमंडी क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय श्रीराम कथा के समापन के उपरांत श्रद्धालुओं की अपने-अपने गंतव्यों की ओर सुरक्षित एवं सुगम वापसी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा रामगंजमंडी से अकलेरा के बीच एक अनारक्षित विशेष यात्री ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 09806 रामगंजमंडी–अकलेरा अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन 25 जनवरी को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन रामगंजमंडी स्टेशन से 19:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा मार्ग में जुल्मी (19:50–19:52), झालावाड़ सिटी (20:05–20:10), झालरापाटन (20:20–20:25) एवं जुना खेड़ा (20:35–20:40) स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 21:20 बजे अकलेरा पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इस विशेष ट्रेन में 1 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर तथा 10 शयनयान श्रेणी के कोच सहित कुल 13 कोच रहेंगे।