श्रावणी तीज मेले का हुआ रंगारंग समापन, आतिशी नजारों से रोशन हुआ आसमान

0
16

समापन समारोह में 70 से अधिक लोग हुए सम्मानित

कोटा। 58वें श्रावणी तीज मेले का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। इस दौरान 70 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। श्रावणी तीज मेला समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा ने बताया कि 11 दिवसीय श्रावणी तीज मेले के समापन की रात गीत संगीत और हास्य से सरोबार रही।

संयोजक श्याम भरावा ने बताया समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्रीमती सुमन श्रृंगी थीं। अध्यक्षता पूर्व उप महापौर राकेश सोरल ने की। अति विशिष्ट अतिथि प्रमोद व्यास लीला शंकरकेरवाल, बृजेश दाधीच थे ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि मंच पर कॉमेडी कलाकार सिकंदर खान ने छोटी- छोटी पैरोडी एवं मिमिक्री करते श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।

वनुश्री ग्रुप की डायरेक्टर वनिता पटेल द्वारा तुम ही मेरा मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा तुम ही देवता हो…/ कोरा कागज था यह दिल मेरा../ तोता मैना की कहानी पुरानी पुरानी हो गई…जैसे सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी। लोकप्रिय गीतकार कन्हैया शर्मा, रोशन शर्मा, फिरोज भाई, रशिद भाई, अंशु नारंग, प्रशांत वाखले, सुरेंद्र, पूजा कुलकर्णी द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि 11 दिन में तकरीबन 8 लाख से अधिक लोगों ने मेला घूमा। मेले का आखिरी दिन होने से भारी भीड़ उमड़ी। खानपान के स्टॉल, झूले, चकरी पर भी खासी भीड़ रही। जिससे व्यापारियों को भी लाभ हुआ है।

संचालन नरेश कारा ने किया। इस अवसर पर बसंत भरावा, श्याम भरावा, राजाराम जैन कर्मयोगी, लक्ष्मीनारायण गर्ग, राजीव माथुर, अनिल कुमार शर्मा, सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी उपस्थित रहे।