कोटा। श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से हाट रोड़ पर लगे मेले में आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंगलवार को लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मेला दशहरा एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी थे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी थीं। अध्यक्षता श्रावणी तीज मेला समिति अध्यक्ष बसंत भरावा ने की। इस दौरान संयोजक श्याम भरावा, राजाराम जैन कर्मयोगी, राजीव माथुर, सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, अनिल शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर लोक कला संगम के निर्देशक बंटी सुल्तानपुरी द्वारा राजस्थान की कालबेलिया जनजाति का एक पारंपरिक और विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महिला लोक कलाकारों द्वारा काले रंग के घेरदार घागरे पहनकर नागिन की तरह घूम घूम कर आकर्षक नृत्य किया गया।
लोक कलाकारों ने जब उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र का भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम को दर्शाता प्रसिद्ध मयूर नृत्य कर रास रचाया तो सभी दर्शक भक्ति भाव में डूब गए। देर रात तक चले कार्यक्रम में काल्यो कूद पढ़यो मेला में, साइकिल पंचर कर लायो.. / म्हारी घूमर छे नखराली है मां ../ म्हाने गोदया लेलो छेल../ लावण के लाग्यो भर बूटियो …/ जैसे लोकगीतों पर जमकर तालियां बटोरी। लोक कलाकार बंटी सुल्तानपुरी ने चकरी नृत्य, भवाई नृत्य करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। संचालन एंकर नरेश कारा द्वारा किया गया।
श्रावणी तीज मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि 30 अगस्त को रात्रि 8 बजे से रॉकस्टार ग्रुप द्वारा सुपर हिट सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

