कोटा। श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से हाट रोड़ पर आयोजित हो रहे मेले में रविवार को खासी भीड़ रही। श्रावणी तीज से शुरु हुआ मेला अब अपनी पूरी रंगत पर है। अगस्त माह की शुरुआत में लोगों की अकाउंट में वेतन भी आया है। ऐसे में, मेले में अब बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
मेला अध्यक्ष बसंत भरावा और संयोजक श्याम भरावा ने बताया मेले में उमड रही भारी भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। रविवार होने से स्टेशन क्षेत्र में हाट बाजार लगने से आसपास के ग्रामीण लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शहरवासियों ने भी जबर्दस्त खरीदारी की।
खाने पीने की चीजों गोभी के पकोड़े, दाल की पकौड़ी, गुलाब जामुन, पानी पतासे, सॉफ्टी का जमकर लुफ्त उठाया। इसके अलावा मेले में लगी रेस्टोरेंट पर फास्ट फूड की जमकर बिक्री हुई। भारी भीड़ के चलते विभिन्न झूलों पर झूलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
बसंत भरावा ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेले में अब तक अनुमानित 5 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं। जिनसे व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं। दूर दराज से मेले में आए व्यापारी मेला समिति की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं से संतोष जताया है।
मेले में साफ सफाई, अस्थाई सुलभ शौचालय के माकूल प्रबंध, जल एवं विद्युत व्यवस्था के साथ- क्षेत्रीय थाना प्रभारी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन शाम 5 से रात 11 तक मेला क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बंद होने से मेला क्षेत्र व्यवस्थित देखकर दुकानदार एवं मेला घूमने आने वाले परिवार खुश हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि मेले के प्रारंभ से ही चल रहे सांस्कृतिक, धार्मिक, सिंगिंग, नृत्य, गीत, देश भक्ति कार्यक्रमों के कारण भी मेले में आमजन का रुझान बढ़ा है।
रविवार को स्थानीय कलाकारों को मंच पर मौका देने के लिए कोटा सिंगिंग स्टार ग्रुप के माध्यम से गीतों भरी शाम का शानदार आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों को मंच के पास ही डटे रहने को विवश कर दिया।
6 तारीख बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीज मेले के समापन पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी मेले मे आयोजित कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति देने वाले कलाकारों एवं मेले में खूबसूरती के साथ सुव्यवस्थित दुकान सजाने वाले दुकानदारों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किए जाने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

